साउथ सुपरस्टार यश ने अपनी मेहनत और लगन से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। ‘केजीएफ’ फिल्म फ्रैंचाइजी से ग्लोबल स्टार बने यश ने 2007 में डेब्यू किया था। आज वो अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर के बर्थडे को लेकर फैंस काफी वक्त से एक्साइटेड थे क्योंकि हर किसी को लग रहा था कि मेकर्स जल्दी ही उनकी नई फिल्म ‘टॉक्सिक’ का ट्रेलर रिलीज करेंगे। जानकारी के लिए बता दे के अभिनेता के फैंस के लिए गुड न्यूज आ गई है। ‘टॉक्सिक’ पर बड़ा अपडेट सामने आ गया है जो आपके दिलों की धड़कनों को बढ़ा सकता है।
KGF से भी दमदार है ‘टॉक्सिक’ का लुक
यश स्टारर एक्शन एडवेंचर फिल्म टॉक्सिक से अभिनेता ने 6 जनवरी को एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वो अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज गिफ्ट देंगे। अब यश ने अपना वादा पूरा करते हुए फिल्म टॉक्सिक से फैंस के लिए बड़ा गिफ्ट जारी कर दिया है। अभिनेता ने अपने बर्थडे पर फिल्म टॉक्सिक से एकदम खतरनाक और धांसू टीजर शेयर किया है।
टीजर में कैसीनो के बाहर वो एक आलीशान गाड़ी से एंट्री लेते दिख रहे हैं। वीडियो में आगे वो एक बार में पोल गर्ल और बार डांसर के साथ इंटीमेट होते देखा जा रहा है। वहीं, टीजर में यश के फर्स्ट लुक की बात करें तो ये KGF चार लेवल आगे की वाइब दे रहा है। फर्स्ट लुक में यश ने व्हाइट रंग के सूट पहन रखा है और हैट लगाई हुई है। एक फैन ने तो टीजर को देखकर लिखा कि ये एकदम हॉलीवुड फिल्म का वाइब दे रहा है।
कब रिलीज होगी टॉक्सिक?
टॉक्सिक: ए डार्क फेयरीटेल को गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनाया जा रहा है। टॉक्सिक इस साल 10 अप्रैल को वर्ल्ड वाइड रिलीज का जाने वाली है। यश की यह पैन इंडिया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या नया धमाका करती है ये तो वक्त ही बताएगा।
बता दें, यश को आखिरी बार साल 2022 में फिल्म केजीएफ 2 में देखा गया था, इसके बाद से यश किसी फिल्म में नजर नहीं आए। अब यश अपनी इस फिल्म पर पूरी तरह से ध्यान दे रहे हैं और दर्शकों को एक नया सिनेमैटिक एक्सपीरियंस कराने की तैयारी में हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal