अक्षय कुमार ने जब-जब बायोपिक फिल्मों में काम किया है, तब-तब सिनेमाघरों में उनका राज रहा है। अब चाहे केसरी ले लो या फिर एयरलिफ्ट… फिल्मों में वह रियल लाइफ हीरो के किरदार में वह एकदम ढल जाते हैं। इन दिनों वह केसरी चैप्टर 2 में सी शंकरन नायर (C Sankaran Niar) की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
करण सिंह त्यागी के निर्देश में बनी फिल्म केसरी चैप्टर 2 की कहानी जलियांवाला बाग कांड की याद दिलाती है। इस नरसंहार के चलते ही शंकरन नायर ने ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिला दी थी। अक्षय को शंकरन की भूमिका के लिए खूब सराहा जा रहा है। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है। दो दिन में कलेक्श 17 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
केसरी चैप्टर 2 के बाद अक्षय कुमार यहां रुकने वाले नहीं हैं। वह इस साल कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे जिसमें से एक में वह फिर से वकालत करते दिखाई देंगे। देखिए अक्षय की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट।
Housefull 5
साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म हाउसफुल की पांचवीं किश्त इसी साल लंबे इंतजार के बाद आने वाली है। मल्टीस्टारर फिल्म में सौंदर्य शर्मा, कृति खरबंदा, कृति सेनन, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडिस, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, डीनो मोरिया, नाना पाटेकर और सोनम बाजवा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
रिलीज डेट – 6 जून 2025
Kannappa
कन्नप्पा मूवी से अक्षय कुमार तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मंचू स्टारर फिल्म में वह महादेव की भूमिका में दिखेंगे। उनके साथ लीड रोल में प्रभास भी हैं। फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह कर रहे हैं।
रिलीज डेट – 27 जून 2025
Jolly LLB 3
अक्षय कुमार की फ्रेंचाइज फिल्मों में एक नाम जॉली एलएलबी 3 का भी है। इस कोर्टरूम ड्रामा में वह अरशद वारसी के साथ वकालत की जंग लड़ते हुए नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन शुभाष कपूर कर रहे हैं।
रिलीज डेट – 19 सितंबर 2025
Welcome to the Jungle
नाडियावाला प्रोडक्शन की एक और फिल्म वेलमक टू द जंगल है जो वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। 10 साल बाद फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में अक्षय के साथ-साथ लीड रोल में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, दिशा पाटनी और जैकलीन फर्नांडिस जैसे कलाकार हैं। पहले यह फिल्म 2024 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
रिलीज डेट – 2025
2026 में अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में
2025 की तरह 2026 में भी अक्षय कुमार का ही राज होगा। 2 अप्रैल 2026 को अक्षय की हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला रिलीज हो रही है। सालों बाद अभिनेता प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं। इसके अलावा उम्मीद है कि हेरा फेरी 3 और भागम भाग 2 की रिलीज की जानकारी भी अगले साल तक मिल जाएगी।