प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने बुधवार को त्रिशूर के गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता और नेता सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शिरकत की।
अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी ने सुरेश गोपी की बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया और उन्हें मिठाई भी खिलाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री रामास्वामी मंदिर में पूजा की और दर्शन किए।
देश को समर्पित करेंगे कई परियोजना
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी आज केरल के विलिंगडन द्वीप में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चार हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में एक नया बंदरगाह और कोचीन शिपयार्ड का अंतरराष्ट्रीय जहाज मरम्मत सुविधा केंद्र शामिल है। इसके अलावा पीएम पुतुवाइपीन में इंडियन ऑयल के अत्याधुनिक एलपीजी आयात टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे।
मंगलवार को केरल पहुंचे थे पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार शाम को दो दिवसीय दौरे पर केरल के कोच्चि पहुंचे। यहां उन्होंने महाराजा कॉलेज मैदान से करीब 1.3 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal