कौन बनेगा करोड़पति का सीजन-11 चल रहा है और इस हफ्ते शो को पहला करोड़पति मिल जाएगा। बिहार के रहने वाले सनोज राज पहले करोड़पति बनेंगे और 7 करोड़ रुपये के सवाल का सामना करेंगे। अगर सनोज राज 7 करोड़ के सवाल का भी जवाब दे देते हैं तो वो 7 करोड़ रुपये जीत जाएंगे यानी वो पूरा खेल खत्म कर देंगे।
क्या आप जानते हैं इससे पहले एक जोड़ी ने यह कमाल कर दिखाया था और 7 करोड़ रुपये जीत लिए थे। जानते हैं 7 करोड़ रुपये जीतने वाले वो शख्स कौन थे और उन्होंने किस सवाल का जवाब देकर यह इतिहास रचा था…
पिछले साल ही यह कारनामा किया गया था। अचिन और सार्थक नरुला दो भाई इस रियलिटी गेम शो में सात करोड़ रुपये जीतने वाले अबतक के पहले प्रतिभागी बन गए थे। दिल्ली के रहने वाले इन दोनों भाइयों ने चार लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए 14 प्रश्नों का सही जवाब दिया था और 7 करोड़ रुपये जीते थे। अचिन मार्केटिंग प्रबंधक हैं, जबकि सार्थक एक छात्र हैं। अब जानते हैं वो कौनसा सवाल था, जिसका जवाब देकर उन्होंने 7 करोड़ रुपये जीते थे…
https://www.instagram.com/p/B2THStVoiYl/?utm_source=ig_web_copy_link
पिछले केबीसी में 14 सवालों का जवाब देना होता था और 1 करोड़ के सवाल का जवाब देने के बाद 3 करोड़ और उसके बाद 7 करोड़ के सवाल का जवाब देना होता था। 3 करोड़ के सवाल का सही जवाब देने के बाद अचिन और सार्थक से पूछा गया- ‘हेक्टर’ जो कि सूरत में आने वाला पहला ब्रिटिश व्यापारी जहाज था, उसके कप्तान कौन थे?
इसका सही जवाब था- विलियम हॉकिन्स। वहीं दोनों भाइयों ने इसका जवाब दे दिया था और इस सवाल का जवाब देकर उन्होंने 7 करोड़ रुपये जीत लिए थे। इस बार भी देखना है कि क्या सनोज राज या कोई इस बार 7 करोड़ का जवाब दे पाएंगे या नहीं….