‘कौन बनेगा करोड़पति के 11’वे सीज़न में देश के कई शहरों से लोग करोड़पति बनने की उम्मीद में पहुंचे हैं। हाल ही में शो की हॉटसीट पर एक ऐसी महिला पहुंचीं जो गणित की टीचर होने के बावजूद गणित के आसान सवाल का एकबार में सही जवाब नहीं दे पाईं।
‘कौन बनेगा करोड़पति11’ के मंच पर गुरुवार को ग्रेटर नोएडा की रहने वाली दीपिका शर्मा हॉटसीट पर विराजमान हुईं जो कि गणित और विज्ञान की टीचर हैं। दीपिका से शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने पूछा कि 10,000 पैसों में कितने रुपये होते हैं। इस प्रश्न पर खूब सोच विचार करने के बाद दीपिका ने ऑप्शन बी-100 रुपये बताया था, लेकिन वो अपने जवाब से संतुष्ट नहीं थी। दीपिका ने कहा कि वे इस सवाल के लिए लाइफलाइन की मदद लेंगीं।

उन्होने ऑडिएंस पोल का विकल्प चुना जिसमें ऑप्शन बी-100 रुपये को सबसे ज्यादा लोगों ने वोट दिया। ये सवाल केवल 3,000 रुपये की धनराशि के लिए पूछा गया था, जो कि दीपिका जीत गई थीं। अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से काफी हैरानी के साथ पूछा कि आप गणित की टीचर हैं फिर भी, ये तो गलत बात है। इसके जवाब मे दीपिका कहती हैं कि पढ़ाती हूं, बच्चे बोलेंगे कि मैम आप कर नहीं पाईं, प्रेशर में नहीं दे पाई, ये सुनकर अमिताभ कहते हैं, कहां है प्रेशर, चलिए कोई बात नहीं।
आपको बता दें कि इस शो को इन दिनों काफी अच्छी टीआरपी मिल रही है, जिसके चलते शो ने टीआरपी की टॉप 10 शो की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal