टीवी के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति में अकसर लोगों को आकर अपनी कहानी बताकर भावुक होते तो आपने बहुत बार देखा होगा. लेकिन इस बार खुद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन शो में भावुक हो उठे इतना ही नहीं उनकी आंखों में आंसू भी छलकने लगे. दरअसल वाक्या कौन बनेगा करोड़पति के शो की शुटिंग का है, जहां अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर शो ने उन्हें कभी न भूलने वाला यादगार तोहफा दिया. बता दें कि शूटिंग के दौरान एक पल एेसा आया कि चारों तरफ खामोशी छा गया और तभी एक महिला की आवाज गूंजी
आ झरोखे से जरा सा…
चांदनी पिछले पहर की…
पास में जो सो गई है…
यह आवाजा अमिताभ बच्चन की माता जी की थी. जिसे सुनकर वह भावुक हो गए. बताते चलें कि बिग बी का जन्मदिन 11 अक्तूबर को है, जिसके मद्देनजर शो ने उन्हें यह यादगार तोहफा दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal