कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप पूरे देश में फैला हुआ है। आम से लेकर ख़ास तक इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की किल्लत की ख़बरें आ रही हैं। ऐसे में ज़रूरतमंदों की मदद करने के लिए कई लोग सोशल मीडिया में सक्रिय हैं। गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने दोस्त के लिए ट्विटर पर मदद मांगी, जिसके बाद कई लोगों ने मदद की पेशकश की।
कार्तिक ने बताया कि उनके एक दोस्त को आपातकालीन स्थिति में प्रयागराज में एंबुलेंस चाहिए। कार्तिक ने सम्पर्क नम्बर के बारे में पूछताछ की, जिसके बाद कई यूज़र्स ने कार्तिक की मदद करने की कोशिश की। कुछ देर बाद कार्तिक ने मदद के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया। बता दें, कार्तिक इन दिनों करण जौहर की फ़िल्म दोस्ताना 2 से निकाले जाने के लिए मनोरंजन जगत की सुर्खियों में हैं। करण जौहर की कम्पनी धर्मा प्रोडक्शंस ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के ज़रिए बताया था कि दोस्ताना 2 की कास्टिंग नये सिरे से की जा रही है
https://twitter.com/TheAaryanKartik/status/1385143481052450819?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1385143481052450819%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-kartik-aaryan-urges-in-social-media-for-an-ambulance-for-a-friend-in-prayagraj-in-news-for-dostana2-21581250.html
कार्तिक के फ़िल्म से बाहर होने के बाद उनके फैंस ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया था। वहीं, कंगना रनोट ने कार्तिक के निकाले जाने पर करण जौहर को आड़े हाथों लिया था। ख़बरें ये भी आयी थीं कि दोस्ताना 2 के लिए करण ने अक्षय कुमार से सम्पर्क किया है। हालांकि, अभी किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
कार्तिक पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग कारणों से चर्चा में रहे हैं। पहले वो साढ़े चार करोड़ की लैम्बोर्गिनी कार ख़रीदने के लिए ख़बरों में रहे। फिर धमाका के राइट्स नेटफ्लिक्स द्वारा 135 करोड़ में ख़रीदे जाने की वजह कार्तिक ने सुर्खियों बटोरीं। हालांकि, 135 करोड़ की डील को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की गयी।
कार्तिक आर्यन इसके अलावा भूल भुलैया 2 की शूटिंग कर रहे हैं, जिसके निर्देशक अनीस बज़्मी हैं। फ़िल्म में कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। कार्तिक की आख़िरी फ़िल्म लव आज कल है, जो 2020 में आयी थी। हालांकि, फ़िल्म फ्लॉप रही थी।