John Abraham की ‘बीवी’ बनेगी 35 साल की ये खूबसूरत एक्ट्रेस

रोहित शेट्टी एक असली जिंदगी को बड़े पर्दे पर उतारने की पूरी तैयारी में जुट गए हैं। वह राकेश मारिया की बायोपिक बना रहे हैं जिसमें मुख्य भूमिका एक्शन हीरो जॉन अब्राहम (John Abraham) ने निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।

दरअसल, राकेश मारिया (Rakesh Maria) की बायोपिक में एक अभिनेत्री की एंट्री हुई है जो पिछले कुछ समय से अपने लटकों-झटकों से फैंस का दिल धड़का रही हैं। यह अभिनेत्री सिर्फ बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ मूवीज में भी अपनी अदाकारी दिखा चुकी हैं।

राकेश मारिया की बायोपिक में तमन्ना की एंट्री
जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म में जिस अभिनेत्री की एंट्री हो रही है, वो कोई और नहीं बल्कि तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) हैं। ओडेला 2 एक्ट्रेस तमन्ना रोहित शेट्टी की आगामी बायोपिक का हिस्सा हैं। मिड-डे के मुताबिक, एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म साइन की है। वह राकेश मारिया की बीवी प्रीति मारिया की भूमिका में दिखाई देंगी। राकेश मारिया की भूमिका जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं।

जॉन के साथ दूसरी बार तमन्ना आएंगी नजर
रोहित शेट्टी की कॉप थ्रिलर मूवी में तमन्ना भाटिया का किरदार स्ट्रॉन्ग होने वाला है। प्रीति मारिया ही थीं जिन्होंने अपने पति राकेश मारिया का हर कदम पर साथ दिया था। दिलचस्प बात यह है कि तमन्ना की ये जॉन अब्राहम के साथ दूसरी फिल्म है। फिल्म वेदा में उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। ऐसे में उन्हें दोबारा एक साथ देखना वाकई दिलचस्प है।

40 लोकेशन पर शूट होगी फिल्म
बीते दिनों एक खबर आई थी जिसमें बताया गया था कि रोहित शेट्टी ने राकेश मारिया की बायोपिक पर काम शुरू कर दिया है। फिल्म की शूटिंग भी 18 अप्रैल से शुरू हो गई है। यह 40 लोकेशंस पर शूट होने वाली है। अभी तक फिल्म की रिलीज डेट तो सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसे अगले साल के शुरुआती महीनों में रिलीज होगी। बात करें राकेश मारिया की तो वह मुंबई बम ब्लास्ट की गुत्थी सुलझाने के लिए जाने जाते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com