जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को नकाबपोश लोगों ने छात्रों पर हमला कर दिया. इस हमले में छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत करीब 20 लोग घायल हो गए थे. जेएनयू में घटी इस घटना की चौतरफा निंदा हो रही है. जहां छात्र इसके विरोध में सड़कों पर हैं, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने इस हमले पर कड़ी निंदा व्यक्त की है. इस मामले में एक्टर सुशांत सिंह ने हमलावरों की तुलना आतंकवादियों से की है.
सुशांत सिंह ने ट्वीट में लिखा, “स्ट्रीट लाइट और इंटरनेट बंद करके, सीसीटीवी कैमरे तोड़कर और मुंह छुपा कर चोर और आतंकवादी ही आते हैं, देशभक्त नहीं.” सुंशांत सिंह का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स ने इस पर जमकर कमेंट किए.
बतादें कि रविवार शाम करीब 7 बजे जेएनयू में कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों पर हमला कर दिया. इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष गंभीर रूप से घायल हो गईं. साथ ही इस हमले में 10 लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इस हमले के बाद पुलिस पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं