JNU अध्यक्ष आइशी घोष पर दिल्ली पुलिस ने की बड़ी करवाई

दिल्ली पुलिस ने JNU हिंसा मामले में JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष और 19 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है. ये एफआईआर सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने, सर्वर रूम को तबाह (4 जनवरी का मामला) करने को लेकर की गई है.

पुलिस ने ये एफआईआर 5 जनवरी को दर्ज की है. पुलिस ने ये FIR JNU प्रशासन की शिकायत पर दर्ज की है. बता दें कि 5 जनवरी को जो JNU में हिंसा हुई उसमें आइशी घोष घायल हो गई थीं, उनके सिर से काफी खून बह रहा था.

JNU हिंसा मामले पर शिक्षा मंत्रालय की ओर से बैठक की गई. इस दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि कैंपस में जल्द से जल्द हालात सामान्य किए जाएं. जो लोग हिंसा में शामिल हैं, उनपर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के बाद देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन चल रहा है. रविवार को नकाबपोश हमलावरों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में तोड़फोड़, मारपीट की.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक किसी हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया गया है. आज भी देश की कई यूनिवर्सिटियों में छात्र हिंसा को लेकर प्रदर्शन कर सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com