टेलीकाम कंपनियों के बीच सस्ती ब्राडबैंड सेवाओं को लेकर जबरदस्त मुकाबला देखा जा रहा है. देश की प्रमुख ब्राडबैंड प्रदाता कंपनियां 1000 रुपए की मासिक दर पर कई बेहतरीन ऑफर दे रही हैं. जिसमें डाटा और वॉइस कॉल जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. साथ ही मनोरंजन का भी अच्छा खासा ऑफर दिया जा रहा है. भारती एयरटेल ने इस रेंज में दो तरह के प्लान लेकर आई है. एक प्लान 799 रुपए मासिक का है, जबकी दूसरा 999 रुपए का है.
एयरटेल इस ऑफर के तहत बेसिक प्लान में 150 जीबी डाटा और 100 एमबी प्रति सेकंड की स्पीड दे रही है. वहीं इंटरट्रेंमेंट प्लान में 300 जीबी डाटा के साथ 200 एमबी प्रति सेकंड की स्पीड दे रही है. इसके अलावा कंपनी अपने सभी ब्राडबैंड प्लान में अनलिमिटेड स्टडी कॉल और लोकल कॉल की भी सुविधा प्रदान कर रही है.
ब्राडबैंड सेवाओं को लेकर तेजी से भारतीय बाजार में लोकप्रिय हो रही रियालाइंस जियो 1000 रुपए में दो प्रकार का ऑफर दे रही है. जिसमें से एक 699 रुपए मासिक में प्लान और दूसरी 849 रुपए मासिक में सिल्वर प्लान है. कंपनी ब्राउज़र प्लान में 100 जीबी डाटा के साथ 50 जीबी डाटा फ्री दे रही है. इसके साथ ही 100 एमबी प्रति सेकंड की स्पीड दे रही है. जबकि सिल्वर प्लान में 200 जीबी डाटा के साथ 200 जीबी डाटा फ्री और 100 एमबी स्पीड दे रही है.
जियो के दोनों ही प्लान में टीवी वीडियो कॉलिंग और कांफ्रेंसिंग की सुविधा दी जा रही है. साथ ही 1200 रुपए तक का जीरो लिटेंसी गेमिंग की सुविधा भी दे रही है. इस प्लान के तहत देश में फ्री वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा है. इसके अलावा 999 रुपए प्रति वर्ष के प्लान में होम नेटवर्किंग और सेक्योरटी डिवाइस जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं.
वहीं भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी इस रेंज में कई ऑफर दे रही है. बीएसएनएल 1000 रुपए के अंदर चार तरह के प्लान ऑफर कर रही है. कंपनी 849 रुपए में बेहतरीन प्लान ऑफर कर रही है. जिसमें हाई स्पीड 600 जीबी डाटा दिया जा रहा है.