रिलायंस जियो लगातार अपने प्लान अपडेट कर रहा है। पिछले साल दिसंबर में टैरिफ प्लान महंगे करने के बाद कंपनी ने 2020 रुपये का हैप्पी न्यू ऑफर पेश किया था जिसे अब जियो ने बंद कर दिया है और इसकी जगह पर 2121 रुपये का प्री-पेड प्लान लॉन्च हुआ है। वहीं अब जियो ने जियो फोन के ग्राहकों के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं जिनमें 49 और 69 रुपये के प्लान शामिल हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…
अगर आपको याद हो तो जियो फोन के साथ ही 49 रुपये का प्लान पेश किया गया था। जियो फोन के 49 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती थी लेकिन दिसंबर में नए टैरिफ के साथ कंपनी ने इस प्लान को बंद कर दिया था, वहीं अब फिर से इस प्लान को लॉन्च किया गया लेकिन वैलिडिटी आधी कर दी गई है।
जियो फोन के 49 रुपये वाले प्लान में अब सिर्फ 14 दिनों की वैधता मिल रही है। जियो के इस प्लान में कुल 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अवाला जियो से जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, जबकि जियो से दूसरे नेटवर्क पर 250 मिनट की कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान में 25 मैसेज करने की सुविधा मिलेगी।
जियो फोन का 69 रुपये का प्लान
इस प्लान में भी 14 दिनों की ही वैधता मिल रही है लेकिन इसमें डाटा अधिक मिल रहा है। जियो फोन के 69 रुपये वाले प्लान में कुल 7 जीबी डाटा मिलेगा यानी रोज 500एमबी डाटा मिलेगा। इसमें जियो से जियो फ्री कॉलिंग है, जबकि दूसरे नेटवर्क पर सिर्फ 250 मिनट की कॉलिंग मिलेगी।
जियो फोन के लिए यदि मासिक प्लान की बात करें तो जियो के पास 75 रुपये का प्लान है जिसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में कुल 3 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में जियो से जियो कॉलिंग अनलिमिटेड और जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट्स मिलेंगे। इसमें कुल 50 मैसेज भेजने और जियो के सभी एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।