Jio की ये सर्विस 1 अप्रैल के बाद भी रहेगी फ्री, ऐसे उठाएं फायदा

31 मार्च के बाद रिलायंस जियो की फ्री इंटरनेट सर्विस खत्म हो जाएगी और 1 अप्रैल से आपको टॉप अप रिचार्ज कराने के बाद ही फायदा उठा सकेंगे। इतना ही नहीं इसके पहले आपको इस महीने 99 रुपए में जियो प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी। जिसमें सिर्फ डाटा के लिए पैसे खर्च करने होंगे। इसके बाद कॉलिंग, SMS और रोमिंग पूरी तरह फ्री रहेंगी। लेकिन इन सबके अलावा जियो की एक सर्विस बिना किसी प्लान के एक्टिव रहेगी।

वह है कॉलर ट्यून…

कॉलर ट्यून की यह सर्विस रिलायंस जियो यूजर्स के लिए 1 अप्रैल के बाद भी फ्री रहेगी। हालांकि, इसके बारे में कई यूजर्स को पता नहीं है। कॉलर ट्यून के लिए टेलिकॉम कंपनियां सर्विस और सॉन्ग दोनों का अलग-अलग चार्ज लेती हैं। ऐसे में आपके पास जिओ सिम है तो कॉलर ट्यून फ्री में एक्टिवेट कर सकते हैं। 

जियो की फ्री कॉलर ट्यून को लेकर कस्टमर केयर से बातचीत के दौरान पता चला कि ये सर्विस सितंबर से फ्री थी और अप्रैल के बाद भी ये फ्री रहेगी। इसको लेकर अभी कंपनी ने नया प्लान पेश नहीं किया है। ऐसे में जब तक कोई नया प्लान नहीं आता तब तक इसका कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

wi-fi से 100 गुना तेज है नया ‘Li-Fi’, डाउनलोड होंगी 1 सेकंड में 60 फिल्में

कैसे एक्टिव करें ये सर्विस?

– सबसे पहले यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में Jio4GVoice ऐप इंस्टॉल करना होगा।
– इस ऐप में फोनबुक, मैसेज और कॉलिंग के ऑप्शन है, यहां मैसेज पर जाएं। 
– अब जेटी टाइप करें और जिओ सिम से 56789 पर भेज दें।
– इसके बाद कंपनी की तरफ से आपको एक मैसेज आएगा, जिसमें बॉलीवुड, रीजनल, इंटरनेशनल कैटेगरी होंगी।
– आपके पास मूवी से रिलेटेड सभी गानों का मैसेज आएगा। यहां आपको उस गाने का नंबर भेजना है। 
– अब यहां आपके पास कंफर्मेशन का मैसेज आएगा। यहां पर 1 टाइप करके भेज दें।
– अब कॉलर ट्यून शुरू करने का मैसेज आएगा, जिसमें 30 मिनट के अंदर Y लिखकर भेज दें।
– 30 दिन के लिए फ्री कॉलर ट्यून का मैसेज आएगा। इसे आप STOP को 56789 पर भेजकर बंद भी कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com