Reliance Jio यूजर्स की जरूरत के हिसाब से रिचार्ज प्लान डिजाइन करता है। ऐसे ही Jio के दो रिचार्ज प्लान हैं, जो 599 रुपये और 777 रुपये में आते हैं। इन रिचार्ज प्लान में एक समान 84 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। लेकिन दोनों प्लान के डेली डेटा लिमिट में काफी अंतर है। इन दोनों प्लान में खास बात यह है कि 178 रुपये कम कीमत वाले Jio के 599 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में 37GB ज्यादा डेटा दिया जा रहा है। वहीं 777 रुपये वाले प्लान में 37GB कम डेटा मिलता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर क्यों कंपनी कम कीमत में ज्यादा डेटा ऑफर कर रही है।
Jio का 599 रुपये वाला प्लान
Jio के 599 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में एक समान 84 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा ऑफर मिलता है। साथ ही कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड मिनट दिये जाते हैं। इसके अलावा रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस तरह इस प्लान में यूजर्स को कुल 168GB डेटा मिलता है। साथ ही JioTv और JioCinema ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है।
Jio का 777 रुपये वाला प्लान
Jio के 777 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 599 रुपये वाले प्लान की तरह एक समान 84 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। इस प्लान में डेली 1.5GB डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही कंपनी 5GB अतिरिक्त डेटा दिया जाता है। इस प्लान पर किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के मुफ्त अनलिमिटेड मिनट दिये जाते हैं। साथ ही रोजाना 100SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान में भी 599 रुपये वाले प्लान की तरह JioTv और JioCinema ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही 399 रुपये सालाना सब्सक्रिप्शन वाले Disney + Hotstar का एक साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।
जरूरत के हिसाब से करें रिचार्ज
दोनों ही प्लान को अलग-अलग यूजर्स की जरूरत के हिसाब से पेश किया गया है। अगर आप ज्यादा डेटा चाहते हैं, तो आपके लिए 599 रुपये वाला रिजार्ज करना बेहतर होगा। वही OTT प्लेटफार्म Disney + Hotstar के मुफ्त सब्सक्रिप्शन की चाह रखने वालों के लिए 777 रुपये वाला प्लान रिचार्ज करना अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।