इस फ़ोन में ट्रेन, बस, स्नान और कुंभ से जुड़ी बहुत सी काम की जानकारी मिलेगी. जियो ने फोन में एक ऐसे फीचर को जोड़ा है जिससे कुंभ में परिवार का सदस्य गुम ना हो पाए. यह फ़ोन कई मुसीबतों से आपको बचाएगा. इस्सके साथ ही जियो ने एक्सचेंज ऑफर को भी पेश किया है. आप इसे महज 1095 रुपए में खरीद सकते हैं. जहां इसमें 6 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा मिलेगी.

रिलायंस जियो का नाम टेलिकॉम कंपनी में सबसे ऊपर है. वहीं अब कंपनी ने कुम्भ 2019 के लिए भी एक विशेष सेवा शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अब जियोफोन अपने ग्राहकों के लिए कुंभ जियोफोन लॉन्च कर दिया है. इसकी ख़ास बात यह है कि कुंभ जियोफोन में कुंभ से जुड़ी हर जानकारी और फीचर्स आपको मिलेंगे.
लहसुन से ऐसे बनाए अपने बालों को डैन्ड्रफ फ्री और चमकदार…
कुंभ जियो फोन फीचर्स
कंपनी ने फैमिली लोकेटर फीचर को जोड़ा है. इससे कि परिवार के सदस्यों की सही लोकेशन का पता लगाकर आपको हमेशा अपने निकट और प्रिय लोगों के करीब रहने में मदद मिलेगी. वहीं फीचर को खोया पाया नाम दिया गया है. जो आपको अपनी खोए हुए लोगों से मिला देगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal