भारत में मोबाइल फोन पर इंटरनेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। मोबाइल पर इंटरनेट उपलब्ध कराने के मामले में Airtel और Jio जैसी कंपनियों का नाम सामने आता है। भारत में इन दोनों कंपनियों के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। लेकिन अगर बात मोबाइल इंटरनेट स्पीड की करें, तो इसमें देश की दोनों बड़ी टेलिकॉम कंपनियां पीछे खड़ी नजर आती है। स्पीड ट्रैकर Ookla की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 की चौथी तिमाही के दौरान Vodafone-Idea (Vi) की मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड सबसे ज्यादा रही है। इस तरह Vi साल 2020 की तीसरी तिमाही की टॉप मोबाइल स्पीड प्रोवाइडर कंपनी Airtel को पीछे छोड़ दिया है।
मोबाइल इंटरनेट स्पीड में Jio तीसरे पायदान पर
अगर फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड की बात करें, तो इसमें भारत सभी साउथ एशियन रीजन (SAARC) में सबसे तेज फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड प्रोवाइटर देश रहा है। हालांकि मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामलेा में भारत पीछे खड़ा नजर आता है। साल 2020 की चौथी तिमाही में Jio सबसे तेज ब्रॉडबैंड स्पीड प्रोवाइडर कंपनी रही है। Vi साल 2020 की चौथी तिमाही में सबसे तेज मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड उपलब्ध कराने वाली टेलिकॉम कंपनी रही है। इसके बाद दूसरे स्थान पर Airtel का नाम आता है। जबकि इस लिस्ट में Jio तीसरे पायदान पर है।
5G के मामले में मालद्वीप अव्वल
भारत SAARC देशों में मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में तीसरे पायदान पर है। मालद्वीप सार्क रीजन का अकेला देश है, जहां साल 2020 में एक्टिव 5G नेटवर्क उपलब्ध रहा। इस लिस्ट में पाकिस्तान दूसरे, नेपाल तीसरे, श्रीलंका चौथे और भूटान पांचवे पायदान पर रहा। जबकि अफगानिस्तान की मोबाइल इंटरनेट स्पीड सबसे खराब रही। मौजूदा वक्त में भारत 5G रोलआउट की तैयारी चल रही है। इसमें Airtel और Jio का नाम सामने आता है। इसके लिए साल 2021 के आखिरी और साल 2022 की शुरुआत में स्पेक्ट्रम नीलामी हो सकती है।