पटना. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस 2017 में इस बार अभयानंद सुपर 30 की धमाकेदार इंट्री हुई है। संस्थान में पढ़ने वाले 20 में 19 स्टूडेंट जेईई एडवांस में सफल हुए हैं। बिहार टॉपर शशि कुमार और सेकेंड टॉपर केशव राज भी इसी संस्थान के स्टूडेंट हैं। आनंद के ‘सुपर 30’ के भी सभी परीक्षार्थी सफल हो गए हैं। अभयानंद सुपर 30 कैंपस में जश्न…
रविवार को रिजल्ट आने के साथ ही अभयानंद सुपर 30 के कैंपस में जश्न मनना शुरू हो गया। संस्थान में पढ़ने वाले छात्र और टीचर को रिजल्ट अच्छा होगा इसकी तो उम्मीद थी, लेकिन इतना शानदार सफलता मिलेगा इसकी उम्मीद नहीं थी।
इस साल 2.21 लाख परीक्षार्थी एडवांस की शामिल हुए थे। इनमें से 35 हजार परीक्षार्थियों की ऑल इंडिया रैंक इस बार जारी की जाएगी। इसी के आधार पर 22 आइआइटी सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में अभ्यर्थियों को दाखिला मिलेगा। आइआइटी सूत्रों के अनुसार इस साल जेईई एडवांस में सूबे के लगभग 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।