पटना में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई है. आज की बैठक में चार प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी के अलावा नीतीश कुमार ने बैठक को सम्बोधित किया. नीतीश कुमार ने बैठक में कहा कि बिहार में एनडीए के तमाम घटक दल में एकजुटता है और लोकसभा चुनाव का परिणाम इसी का नतीजा है. अब पार्टी को देश के दूसरे राज्यों में भी विस्तार करना है.