NEW DELHI : मुंबई सिटी फुटबाल क्लब ने अपने सेंट्रल डिफेंडर लुसियान गोयान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईएसएल) के अगले दो सीजन के लिए टीम में रीटेन किया है।
क्लब ने बुधवार को इसकी घोषणा की। गोयान को आईएसएल के पिछले सीजन में उनके अनुभव और मजबूत प्रदर्शन के कारण शीर्ष तीन डिफेंडरों में से एक माना गया। रोमानिया की अंडर-21 टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले गोयान ने अपने करियर का अधिकतर समय रोमानिया लीग के शीर्ष स्तरीय क्लब में बिताया है।
गोयान के अलावा मुंबई ने आगामी सीजन के लिए अमरिंदर सिंह और सेहनाज सिंह को भी रीटेन किया है। इसके अलावा, टीम ने घरेलू सत्र के लिए आईएसएल ड्रॉफ्ट से भी कुछ खिलाड़ियों को चुना है।
मुंबई के मुख्य कोच एलेक्जेंड्रे गुइमारएस ने अपने एक बयान में कहा, “मुझे गोयान को टीम में वापसी की बात कहने के लिए दो बार भी सोचना नहीं पड़ा। वह मैदान पर और बाहर भी अच्छे खिलाड़ी हैं और पिछले सीजन में टीम के अभियान का अहम हिस्सा थे।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal