एजेंसी/ नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकी मोहम्मद नासिर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया। संदिग्ध पर आरोप है कि उसने आईएसआईएस में शामिल होने के लिए लोगों को प्रेरित किया। मामले की सुनवाई बंद कमरे में हुई।
एनआईए ने जिला न्यायधीश अमरनाथ के समक्ष चार्जशीट दाखिल किया। अगली सुनवाई के लिए 9 जून की तारीख तय की गई है। आईएसआईए की नींव रखने वाले बगदादी ने दुनिया भर में रिक्रूटरों को एक्टिव किया है। ये रिक्रूटर इतने एक्टिन होते है कि वो किसी भी उम्र के इंसान का ब्रेनवॉश कर देते है। इस्लामिक स्टेट अब भारत में अपने पैर फैलाने की तैयारी में है।
एक रिसर्च के मुताबिक, उसकी वेबसाइट देखने वालों में कश्मीर नंबर वन है। दूसरे नंबर पर यूपी, तीसरे पर महाराष्ट्र है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, यूपी, दिल्ली, बिहार, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडू में इसका खतरा अधिक है।