राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आईएसआईएस के एक आतंकी के पकड़े जाने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली से सटे इलाकों में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. दिल्ली से सटे यूपी बॉर्डर पर चेकिंग तेज कर दी गई है. नोएडा में पुलिस हर गाड़ी पर नजर रख रही है.

यूपी बॉर्डर पर दिल्ली से आने वाली या दिल्ली जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. गाड़ियों में बैठे लोगों की भी चेकिंग हो रही है. पूरा गौतम बुद्ध नगर जिला अलर्ट पर है. नोएडा के डिप्टी कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी. दिल्ली से लगती सीमाओं पर गौतम बुद्ध नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया.
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार रात आईएसआईएस के एक आतंकी को गिरफ्तार किया. उसके पास से आईईडी भी बरामद की गई है. आशंका जताई जा रही है कि गिरफ्तार आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. हालांकि दिल्ली पुलिस ने उसके मंसूबे को नाकाम कर दिया. दिल्ली के रिज रोड इलाके में पुलिस और आरोपी के बीच हल्की मुठभेड़ भी हुई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने शनिवार को पुलिस विभाग को अलर्ट रहने का आदेश दिया. आईएसआईएस आतंकी के पकड़े जाने के बाद यह निर्देश जारी किया गया. डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों, खासकर फील्ड पोस्टिंग में तैनात अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. आतंकी की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है.
आतंकी की गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के संपर्क में है. दोनों के बीच पल-पल की जानकारी शेयर की जा रही है. इंटीलिजेंस ब्यूरो, मिलिटरी इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने लोधी कॉलोनी स्पेशल सेल के ऑफिस में गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ की है. इसके साथ ही यूपी एटीएस की एक टीम बलरामपुर रवाना हो रही है. बताया जा रहा है कि एटीएस की टीम कुछ जगहों पर छापेमारी कर सकती है और इसमें शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal