IRCTC से बुक करें ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का टिकट

 इंडियन रेलवे (Indian Railway) की मोस्ट अवेटेड ट्रेन-18 यानी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का उद्घाटन कल यानी 15 फरवरी को हो जाएगा. हालांकि, आम पब्लिक के लिए यह गाड़ी 17 फरवरी से उपलब्ध होगी. लेकिन, इससे पहले रेलवे अपनी ओर से सभी तैयारियां कर रहा है. ने अब इसे ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में भी फीड कर दिया है. मतलब यह कि अब इसकी टिकट बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. रेलवे अभी वंदे भारत एक्सप्रेस के सॉफ्टवेयर की जांच कर रहा है. जांच पूरी होते ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी. 17 फरवरी से आप इसमें यात्रा कर सकेंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 फरवरी को नई दिल्ली स्टेशन से वाराणसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

शताब्दी से ज्यादा वंदे भारत का किराया

भारतीय रेलवे ने वंदे भारत का किराया मंगलवार को घोषित किया था. इसका एसी चेयरकार का किराया शताब्दी के एसी चेयरकार के बेस फेयर से 1.4 फीसदी अधिक रखा गया है. वहीं, एक्जीक्यूटिव क्लास श्रेणी का किराया शताब्दी के एक्जीक्यूटिव क्लास के किराये से 1.3 फीसदी अधिक रखा गया है. किराये में रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज, कैटिरिंग चार्ज और जीएसटी सभी शामिल है.

किस रूट पर कितना है किराया

नई दिल्ली से कानपुर
– चेयर कर-  1090 रुपए, एक्जीक्यूटिव- 2105 रुपए

नई दिल्ली से इलाहाबाद
– चेयर कर- 1395 रुपए, एक्जीक्यूटिव- 2750 रुपए

नई दिल्ली से बनारस
– चेयर कर- 1760 रुपए, एक्जीक्यूटिव- 3310 रुपए

कानपुर से इलाहाबाद
– चेयर कर- 595 रुपए, एक्जीक्यूटिव- 1170 रुपए

कानपुर से बनारस
चेयर कर- 1020 रुपए, एक्जीक्यूटिव- 1815 रुपए

इलाहाबाद से बनारस
– चेयर कर- 460 रुपए, एक्जीक्यूटिव- 905 रुपए

वाराणसी से लौटते वक्त किस रूट पर कितना होगा किराया

कानपुर – नई दिल्ली
– चेयर कार- 1205 रुपए, एक्जीक्यूटिव- 2210 रुपए

इलाहाबाद – नई दिल्ली
– चेयर कार- 1560 रुपए, एक्जीक्यूटिव- 2995 रुपए

वाराणसी – नई दिल्ली
– चेयर कार- 1700 रुपए, एक्जीक्यूटिव- 3260 रुपए

इलाहाबाद – कानपुर
– चेयर कार- 645 रुपए, एक्जीक्यूटिव- 1260 रुपए

बनारस – कानपुर
– चेयर कार- 845 रुपए, एक्जीक्यूटिव- 1665 रुपए

बनारस – इलाहाबाद
– चेयर कार- 460 रुपए, एक्जीक्यूटिव- 905 रुपए

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com