IRCTC की वेबसाइट हुई डाउन, नहीं बुक हो पा रही टिकट

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) को आज सुबह कुछ समय के लिए डाउनटाइम का सामना करना पड़ा, जिससे दिवाली और छठ पूजा से पहले टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हजारों यूजर्स परेशान हो गए। वेबसाइट पर एक मैसेज दिख रहा है कि This Site is currently unreachable please try after some time। यानी यह साइट अभी पहुंच से बाहर है कृपया कुछ समय बाद प्रयास करें। दीवाली से कुछ दिन पहले भी इसी तरह की समस्या देखने को मिली थी। और अब दीवाली के बाद भी इसी तरह की समस्या देखने को मिल रही है।

दिवाली की छुट्टी से लौटने वाले और छठ पूजा के लिए जाने वाले लोगों को तत्काल टिकट बुकिंग करने में समस्या आ रही है।माना जा रहा है कि सुबह बुकिंग शुरू होते ही यात्रियों की भारी संख्या ने साइट पर दबाव डाला, जिससे सिस्टम क्रैश हो गया। यह वजह की IRCTC की वेबसाइट डाउन हो गई है।

सोशल मीडिया पर, परेशान यूजर्स ने “साइट डाउन” या “एरर” मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब IRCTC को पीक बुकिंग के समय दिक्कत हुई है। त्योहारों के मौसम में या जब तत्काल बुकिंग खुलती है, तो बहुत ज्यादा डिमांड के कारण अक्सर प्लेटफॉर्म पर आउटेज या स्लोडाउन होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com