दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को लेकर आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक बड़ा फैसला लिया है। रेल यात्रियों को आकर्षित करने और अपनी छवि को और बेहतर करने के ले बीमा के साथ ट्रेन की देरी पर मुआवजे की घोषणा की गई है।

ऐसा पहली बार हुआ है जब आईआरसीटीसी ने ट्रेन देरी पर मुआवजा देने की बात कही है। ट्रेन के एक घंटे की अधिक से देरी पर 100 रुपये पैसेंजर्स को मिलेंगे। वहीं, 2 घंटे से अधिक ट्रेन के लेट होने पर 250 रुपये मिलेंगे।
तेजस एक्सप्रेस निजी कंपनी द्वारा संचालित पहली ट्रेन है। रेलवे बोर्ड अन्य मार्गों पर भी ऐसी ट्रेन चलाने पर विचार कर रहा है। तेजस ट्रेन की निगरानी करना आईआरसीटीसी के जिम्मेदारी है।
आईआरसीटीसी ने 25 लाख फ्री इंश्योरेंस की भी घोषणा की है, जो रेलयात्रियों को मिलेगा। ट्रेन के एक घंटे की अधिक से देरी पर 100 रुपये पैसेंजर्स को मिलेंगे। 2 घंटे से अधिक ट्रेन के लेट होने पर 250 रुपये मिलेंगे। यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 3.35 बजे से शुरू होकर उसी दिन 10.05 बजे रात को लखनऊ पहुंचेगी। ये ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। ये ट्रेन 4 अक्टूबर से शुरू हो रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal