iQOO 7 सीरीज शानदार फीचर्स के साथ आज मार्केट में लेगी एंट्री, जाने रेट

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO आज यानी 26 अप्रैल को भारत में अपनी नई iQOO 7 सीरीज लॉन्च करने की जा रही है। इस सीरीज के तहत iQOO 7 Legend और iQOO 7 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। यूजर्स को दोनों अगामी स्मार्टफोन में दमदार बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर मिल सकता है। आइए जानते हैं आईकू 7 सीरीज की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में… 

iQOO 7 सीरीज का लॉन्चिंग इवेंट

iQOO 7 सीरीज का लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा।

iQOO 7 सीरीज की संभावित कीमत 

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो आईकू 7 सीरीज के डिवाइस की कीमत भारत में 34,999 रुपये रखी जाएगी। इस फोन को ग्राहकों के लिए ब्लैक, लेटेंट ब्लू और लेजेंड्री एडिशन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।

iQOO 7 की स्पेसिफिकेशन

iQOO 7 एंड्राइड 11 ओएस पर काम करेगा। साथ ही इसमें लेटेस्ट Snapdragon 888 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें 1,080 x 2,400 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.64 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगा। iQOO 7 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का होगा। जबकि 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13MP को पोट्रेट लेंस मिलेगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए यूजर्स इसमें दिए गए 16MP फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

iQOO 7 स्मार्टफोन 4,400mAh बैटरी के साथ आएगा। इसकी बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही फोन में 8GB रैम को 11GB रैम और 12GB रैम को 15GB रैम में वर्चुअली कंवर्ट किया जा सकेगा। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में एडवांस्ड लिक्विड कूलिंग तकनीक का सपोर्ट मिलेगा।

iQOO U3 

आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल किफायती 5G फोन iQOO U3 लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1,498 युआन (करीब 16,990 रुपये) है। यह स्मार्टफोन 6.58 इंच IPS LCD स्क्रीन के साथ आएगा। फोन में वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो आस्पेक्ट रेश्यो 20.07:9 होगा।iQOO स्मार्टफोन फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आएगी। इसमें आपको 1080 x 2408 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है।

साथ ही पिक्सल डेंसिटी 401ppi होगी। फोन HDR10 और 90Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ आएगी। इस डिवाइस में Dimensity 800U चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। iQOO U3 एंड्राइड 10 बेस्ड  IQOO UI 1.5 पर काम करता है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com