IPL 2019 में इस भारतीय खिलाड़ी का बेस प्राइस सबसे ज्यादा, जानकर जायेंगे चौंक

 आईपीएल 2019 यानी IPL के 12 वें सीजन के लिए जयपुर में 18 दिसंबर को खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। इस बार 346 खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी में बोली से लिए चुना गया है। इनमें से भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 226 है।

इन खिलाड़ियों में नौ विदेशी खिलाड़ियों ने खुद का बेसप्राइस दो करोड़ रुपए रखा है। दो करोड़ रुपए के बेसप्राइस वाले खिलाड़ी न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मॅक्कुलम और कोरी एंडरसन, इंग्लैंड के सैम कुरैन और क्रिस वोक्स, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और एंजेलो मैथ्यूज, ऑस्ट्रेलिया के डार्सी शॉर्ट और शॉन मॉर्श एवं दक्षिण अफ्रीका से कॉलिन इनग्राम शामिल हैं।

इस नीलामी में कोई भी भारतीय खिलाड़ी ऐसा नहीं है जिसने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपए रखा है। हां कुछ खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रखा है जिसमें जयदेव उनादकट शामिल हैं। इसके अलावा 9 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रखा है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपना बेस प्राइस एक करोड़ कर दिया है। युवी के अलावा अक्षर पटेल, मोहम्शमद शमी और रिद्धिमान साहा का बेसप्राइस भी एक करोड़ है।

’God Of The Offside’ यानि सौरव गांगुली, किसने दिया उन्हें ये नाम, जानकर हो जायेंगे हैरान

बांग्लादेश के दो खिलाड़ियों महमदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम को शॉर्टलिस्ट किया गया है। शाकिब अल हसन को हैदराबाद की टीम ने रिटेन कर लिया है जबकि मुस्ताफिजुर रहमान को खेलने के लिए बोर्ड की तरफ से एनओसी नहीं मिला है। अफगानिस्तान के आठ क्रिकेटर नीलामी के लिए चुने गए हैं तो यूएसए के मोहम्मद खान को मौका दिया गया है। आआपीएल की सभी फ्रेंचाइजी से कहा गया है कि वो शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की सूची को दस दिसंबर तक जमा करें।

इस आईपीएल नीलामी में भारत से सबसे ज्यादा 226 खिलाड़ी शामिल होंगे। इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका (26), ऑस्ट्रेलिया (23), वेस्टइंडीज (18), इंग्लैंड (18), न्यूजीलैंड (13), अफगानिस्तान (8), श्रीलंका (7), बांग्लादेश (2), जिम्बाब्वे (2), यूएसए (1) के खिलाड़ी भी भाग्य आजमाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com