भारत में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का आगाज़ इस बार आगामी 7 अप्रैल को चेन्नई और मुम्बई के बीच मैच से होगा. इसी दिन आईपीएल 2018 का उद्घाटन समारोह भी मुम्बई के विश्व प्रसिद्द वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इस बार दर्शकों को आईपीएल में भरपूर रोमांचित होने का मौका मिलेगा. हालांकि आईपीएल हमेशा से ही दर्शकों के लिए रोमांचित साबित हुआ है. आइये आज हम आपको बताते है कि वे कौन-सी ऐसी बातें हैं, जो आईपीएल इतिहास में सबसे ख़ास हैं…– आईपीएल का पहला सीजन सन 2008 में खेला गया था. लेकिन इसकी लॉन्चिंग साल 2007 में ही कर दी गई थी.
– आईपीएल इतिहास के पहले ही मैच में ब्रैंडन मैक्कुलम ने 158 रन की धुआंधार पार खेल कर आईपीएल की लोकप्रियता बढ़ा दी थी.
– सुरेश रैना आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं.
– आईपीएल इतिहास में अब तक युवराज सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी है. उन्हें (16 करोड़) में खरीदे जाने का रिकॉर्ड है.
– आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा यूसुफ पठान ने किया हैं, उन्होंने मात्र 37 गेंद में शतक जड़ा था.
– पियूष चावला ने आईपीएल में अब तक करीब 86 ओवर गेंदबाजी करने की बाद पहले नो-बॉल डाली थी.
– किसी भी एक खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक टीमों के लिए खेलने का रिकॉर्ड पार्थिव पटेल के नाम है. पार्थिव पटेल अब तक आईपीएल की 6 टीमों की ओर से खेल चुके हैं.
– आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक डॉट गेंद फेंकने का रिकॉर्ड डेल स्टेन के नाम है, उन्होंने साल 2013 में सर्वाधिक 212 डॉट गेंद फेंकी थी.
– एक आईपीएल मैच में सबसे कम 6 रन देने का रिकॉर्ड फिडेल एडवर्ड्स के नाम है.
– आईपीएल इतिहास में एडम गिलक्रिस्ट ने मात्र एक गेंद डाली थी, और उस एक गेंद पर भी गिलक्रिस्ट ने हरभजन सिंह का विकेट ले लिया था.