क्रिकेट के दीवाने देश भारत एक बार फिर IPL को लेकर बेकरार है. IPL के 11 वें संस्करण में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है. उनमे से एक है राजस्थान रॉयल्स. जानिए राजस्थान रॉयल्स के इस साल के रणबांकुरो और उनकी कीमत के बारे में जो इस बार आईपीएल में टीम के लिए गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए मैदान पर नज़र आने वाले है. 
आर्यमान बिरला को टीम ने 30 लाख रुपए में खरीदा है,
मिधुन एस के लिए 20 लाख रुपए टीम ने खर्च किये है.
स्टुअर्ट बिन्नी को इस बार 50 लाख रुपए की राशि मिली है.
अजिंक्य रहाणे 4 करोड़ रुपए की कीमत पर टीम के साथ बने हुए है.
धवल कुलकर्णी 75 लाख रुपए में टीम के साथ है.
डार्ची शॉर्ट 4 करोड़ रुपए की रकम के साथ टीम से जुड़े है.
जोस बटलर को 4.40 करोड़ रुपए दिए गए है.
बेन स्टोक्स IPL के सबसे महंगे खिलाडी है उन्हें 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा गया है.
बेन लाफलिन को 50 लाख, जतिन सक्सेना 20 लाख, श्रेयस गोपाल, 20 लाख, अनुरीत सिंह 30 लाख रुपए की राशि मिली है,वही जयदेव उनादकट इस बार सबसे महंगे भारतीय खिलाडी है, उन्हें 11.50 करोड़ में टीम में जगह दी गई है. इनके अलावा अंकित शर्मा 20 लाख, गौवतथम कृष्णअप्पा 6.20 करोड़, संजू सैमसन 8 करोड़, राहुल त्रिपाठी 3.40 करोड़, प्रशांत चोपड़ा 20 लाख, दुश्मंथा चमीरा 50 लाख, जोफ्रा आर्चर 7.2 करोड़, जहीर खान 60 लाख, महिपाल लोमरोर 20 लाख, और कप्तान स्टीवन स्मिथ 12.50 करोड़ रुपए लेकर टीम में अहम किरदार निभाएंगे तो भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों से सजी ये टीम इस बार भी शानदार प्रदर्शन को दोहराने के लिए तैयार है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal