IPL से पहले KKR को लगा तगड़ा झटका, घायल हुआ टीम का ये खिलाड़ी

IPL से पहले KKR को लगा तगड़ा झटका, घायल हुआ टीम का ये खिलाड़ी

आईपीएल सीजन-11 के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में दो बार आईपीएल जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्ट को तगड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज और टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज क्रिस लिन के कंधे में इंजरी हो गई है।IPL से पहले KKR को लगा तगड़ा झटका, घायल हुआ टीम का ये खिलाड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी में इस खिलाड़ी को मोटी रकम देकर खरीदा था। क्रिस लिन को केकेआर ने 9.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। क्रिस ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच हुई ट्राई सीरीज के फाइनल में चोटिल हो गए। यह वाकया न्‍यूजीलैंड की पारी के 9वें ओवर का है, जब क्रिस लिन डाइव लगाने के चक्कर में अपना कंधा चोटिल करवा बैठे। इस घटना के बाद लिन को मैदान से बाहर ले जाया गया।
गौरतलब है कि क्रिस लिन न सिर्फ केकेआर के स्टार खिलाड़ी हैं, बल्कि उन्हें केकेआर का कप्तान भी बनाया जा सकता था। केकेआर के सीनियर कोच जैक कैलिस ने खुद यह बात कबूली थी कि गंभीर के टीम से जाने के बाद क्रिस लिन को केकेआर का कप्तान बनाया जा सकता है।

बता दें कि इससे पहले भी 2017 के आईपीएल में क्रिस लिन को फील्डिंग करते समय कंधे में चोट आ गई थी, इसके बाद वह केकेआर के लिए अहम मुकाबले नहीं खेल पाए थे। पिछले सीजन में मंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए उन्हें यह इंजरी हुई थी। अपनी इंजरी से परेशान होकर क्रिस लिन ने एक ट्वीट भी किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘हे भगवान..मैंने कुछ गलत किया है क्या?’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com