IPL मैच में फैन्स को नजर आए शाहरुख, फोटो के लिए मच गई होड़

IPL-10 के एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच को देखने के लिए कोलकाता टीम के को-ओनर और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे थे। मैच में वे कई बार टीम को चीयर करते दिखे। इस दौरान उनके कई अंदाज कैमरे में कैद हो गए। मैच में एक मौका ऐसा भी आया जब बालकनी में खड़े शाहरुख को देखकर नीचे खड़े उनके फैन्स के बीच फोटो लेने की होड़ मच गई। लोग फटाफट अपने मोबाइल निकालकर उनकी पिक्स लेने लगे। शाहरुख ने भी उन्हें बिना निराश किए फोटो लेने दिए। ऐसा रहा मैच का रोमांच…
 IPL मैच में फैन्स को नजर आए शाहरुख, फोटो के लिए मच गई होड़
 
– मैच में टॉस हारकर बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 128 रन बनाए थे। लेकिन बारिश की वजह से कोलकाता की इनिंग करीब साढ़े तीन घंटे देरी से शुरू हुई। जिसके बाद डकवर्थ लुईस मैथड से कोलकाता को 6 ओवर में 48 रन का नया टारगेट दिया गया।
– जवाब में 48 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही और केवल 12 रन पर उसके तीन विकेट गिर गए। लेकिन इसके बाद कप्तान गौतम गंभीर (32*) और इशांक जग्गी (5*) ने जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।
– मैच में कोलकाता की ओर से शानदार बॉलिंग करने वाले नाथन कोल्टर नाइल (3/20 विकेट) को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com