तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल इतिहास के सबसे खराब दौर से गुजर रही है। अंकतालिका में आखिरी स्थान पर चल रही सीएसके का प्लेऑफ में पहुंचना असंभव है। 10 मैच में सिर्फ जीत मुकाबले जीतने वाली सीएसके पहली बार किसी सीजन को टॉप-4 में फिनिश नहीं कर पाएगी। पिछली बार यानी 2019 के पर्पल कैपधारी इमरान ताहिर को अबतक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो में बातचीत करते हुए इमरान ताहिर ने खुलकर बातचीत की। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के 41 वर्षीय ताहिर सीएसके फ्रैंचाइजी की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। पाकिस्तानी मूल के इस खिलाड़ी की माने तो इस टीम में हर खिलाड़ी की बेहिसाब इज्जत मिलती है। सिर्फ प्लेयर्स ही नहीं बल्कि उनके परिवार का भी ख्याल रखा जाता है। टीम के फैंस भी कमाल के हैं।
अश्विन ने भी अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई के साथ ही की थी। बीते सीजन सर्वाधिक विकेट लेने वाले इमरान अब भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने महान टी-20 बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस को पूरे सीजन मैदान में ड्रिंक्स ले जाते देखा है, एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी को जब टीम में जगह न मिले तब कैसा महसूस होता है यह मैं अब खुद समझ रहा हूं।
इमरान ताहिर ने अश्विन से बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं प्लेइंग इलेवन में कब खेलूंगा। अगर एक बार चेन्नई के चार विदेशी खिलाड़ी सेट हो जाते हैं तो पांचवें की जगह मुश्किल से बन पाती है। इमरान ताहिर ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स के ड्रेसिंग रूप का माहौल शानदार होता है। कभी आप हारते हैं तो कभी जीतते हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट का आपके प्रति रवैया कभी नहीं बदलता।