अब IPL की हर टीम को अगले साल मिलेगा 150 करोड़...

अब IPL की हर टीम को अगले साल मिलेगा 150 करोड़…

NEW DELHI: BCCI अगले सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स की नीलामी करने जा रहा है, जिससे 8 टीमों की तकदीर बदल सकती है। इससे अगले सीजन में हर फ्रैंचाइजी को कम से कम 150 करोड़ रुपये का फायदा होगा। इसका मतलब यह है कि आईपीएल के अगले सीजन में पहली गेंद डाले जाने से पहले ही सभी टीमें मुनाफे में आ जाएंगी।अब IPL की हर टीम को अगले साल मिलेगा 150 करोड़...यह कैसे होगा? 

 

अभी-अभी: वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, समर्थकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे

मीडिया राइट्स में भारत में टीवी ब्रॉडकास्ट और डिजिटल, विदेश में टीवी और डिजिटल राइट्स शामिल हैं। अगले 5 साल के लिए इनकी नीलामी से 12,000-14,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप पहले ही विवो ने 2,199 करोड़ रुपये में खरीदी है। इसके तीन या चार ऑफिशल पार्टनर भी होंगे, जो 2018-2022 के बीच 700-800 करोड़ रुपये का भुगतान करेंगे। इससे BCCI का खजाना अगले 5 साल में 15,000 करोड़ रुपये बढ़ेगा यानी हर साल 3,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी इसमें होगी। वहीं, 2018 के बाद से BCCI इस 3,000 करोड़ रुपये में से 40 पर्सेंट यानी 1,200 करोड़ रुपये 8 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ बांटेगा।

 

एक IPL फ्रैंचाइजी के टॉप एग्जिक्युटिव ने बताया, ‘अभी जो लागत है, उसे देखते हुए लगता है कि अगले साल सभी टीमें ब्रेक-ईवन में आ जाएंगी। अगर खिलाड़ियों की फीस में बहुत अधिक बढ़ोतरी नहीं होती है तो मुनाफा 50 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है।’ वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर मोहित बर्मन ने बताया, ‘हम अगले साल सेंट्रल रेवेन्यू पूल के काफी अधिक रहने की उम्मीद कर रहे हैं।’ इसका पैसा ही बीसीसीआई टीमों के साथ बांटेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आईपीएल की टीमों के लिए पैसा बनाना अब तक काफी मुश्किल रहा है। बर्मन ने कहा, ‘रेवेन्यू पूल बड़ा हो और लागत में बढ़ोतरी ना हो तो इससे टीमों को फायदा होगा।’

 

 अभी हर फ्रैंचाइजी को साल में टीम के संचालन पर 120-150 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इनमें खिलाड़ी की फीस, फ्रैंचाइजी फीस और दूसरे खर्चे शामिल हैं। पिछले सीजन में हर टीम के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 66 करोड़ रुपये थे जिसमें से वे ज्यादातर रकम का इस्तेमाल कर चुकी थीं। अगले सीजन से टीमों को फिक्स्ड फ्रैंचाइजी फीस नहीं देनी पड़ेगी। उन्हें बीसीसीआई को अपनी 20 पर्सेंट आमदनी फ्रैंचाइजी फीस के तौर पर देनी पड़ेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com