आईपाएल के आंकड़े हमेशा रोचक रहे हैं. इसी कड़ी में एक और फैक्ट शामिल हो गया है. आईपीएल के 10वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का अंक तालिका में सबसे नीचे रहना तय हो गया है. इससे एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है.
यह वही RCB है, जो पिछली आईपीएल (2016) की रनर्स-अप है. फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर वह उपविजेता रही थी. यानी यह रनर्स-अप टीम आईपीएल-2017 में फिसड्डी साबित हुई.
दरअसल, RCB ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की कड़ी को आगे बढ़ाया है. KXIP टीम 2014 की रनर्स-अप रही थी. लेकिन 2015 में वही KXIP अंक तालिका में निचले स्थान पर रही थी.
1. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
रनर्स-अप 2014
अंतिम स्थान पर 2015
2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
रनर्स-अप 2016
अंतिम स्थान पर 2017
आईपीएल में दिल्ली -पंजाब फिसड्डी रहने में बराबर
आईपीएल में अब तक सबसे अधिक बार फिसड्डी रहने का रिकॉर्ड दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के नाम है. ये दोनों टीमें 3-3 बार अंक तालिका में निचले पायदान पर रही हैं.
देखें कब-कब कौन फिसड्डी
2008 – डेक्कन चार्जर्स
2009 – कोलकाता नाइट राइडर्स
2010 – किंग्स इलेवन पंजाब
2011 – दिल्ली डेयरडेविल्स
2012 – पुणे वॉरियर्स
2013 – दिल्ली डेयरडेविल्स
2014 – दिल्ली डेयरडेविल्स
2015 – किंग्स इलेवन पंजाब
2016 – किंग्स इलेवन पंजाब
2017 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु