भारत में आईफोन 17 की बिक्री शुरू हो गई है और एपल के इस मोबाइल फोन को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। खास बात है कि आईफोन 17 की सेल के शुरू होते ही भारतीय कंपनी के एक शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। 19 सितंबर को भारत में iPhone 17 की बिक्री शुरू होते ही रेडिंगटन लिमिटेड शेय 9 प्रतिशत से ज़्यादा उछल गए और एक शेयर की 314.40 रुपये तक पहुंच गई।
रेडिंगटन लिमिटेड के शेयर 19 सितंबर को 288.15 रुपये पर खुले और 314.40 रुपये का हाई लगा दिया। इंट्रा डे के दौरान शेयरों ने 9 फीसदी तक की तेजी दिखा दी और अब 304 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
iPhone 17 से रेडिंगटन लिमिटेड का क्या कनेक्शन?
आईफोन 17 की बिक्री के साथ ही रेडिंगटन लिमिटेड के शेयरों में तेजी एक खास वजह से आई है। दरअसल, रेडिंगटन लिमिटेड भारत में एपल के प्रोडक्ट्स का एक प्रमुख वितरक है। कंपनी ने 2007 में भारत में एपल उत्पादों का डिस्ट्रीब्यूशन शुरू किया था, इसलिए iPhone 17 की ज़बरदस्त मांग ने इस शेयर के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ाया है।
16 सितंबर को भी लगा था 20% का अपर सर्किट
खास बात है कि रेडिंगटन लिमिटेड के शेयरों में 16 सितंबर को भी बड़ी तेजी देखने को मिली थी, और उस दिन यह स्टॉक 20 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। 19 सितंबर को भी रेडिंगटन के शेयर की कीमत में भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ उछाल आया है। अब तक कंपनी के 7 करोड़ शेयरों का सक्रिय कारोबार हो चुका है। यह शेयर के 10 दिनों के औसत वॉल्यूम का लगभग तीन गुना है। रेडिंगटन लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक हाई 334.80 रुपये है, जबकि एक साल का निचला स्तर 158.61 रुपये छुआ था।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
