iPhone वालों के लिए गुड न्यूज! WhatsApp को सेट कर सकेंगे डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप

लाखों iPhone यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। दरअसल जल्द ही WhatsApp को आप अपने डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप के तोर पर सेट कर सकेंगे। इस फीचर के आने से आपको कई फायदे होंगे। इससे न सिर्फ आपका टाइम बचेगा बल्कि कॉलिंग एक्सपीरियंस और भी शानदार हो जाएगा। हालांकि अभी ये फीचर सिर्फ कुछ ही यूजर्स को मिला है। चलिए इस नए फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

WhatsApp जल्द ही एक नया फीचर पेश करने जा रहा है, जिससे iPhone यूजर्स इस ऐप को कॉल और मैसेज के लिए अपने डिफॉल्ट ऐप के तोर पर सेट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अब आप बिना किसी झंझट के अलग-अलग ऐप के बीच स्विच किए बिना ही सीधे WhatsApp से कॉल कर सकते हैं और टेक्स्ट मैसेज सेंड कर सकते हैं। TestFlight के जरिए उपलब्ध iOS के लिए लेटेस्ट WhatsApp बीटा वर्जन 25.8.10.74 में इस फीचर को पेश किया गया है। हालांकि अभी ये सुविधा सिर्फ कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है।

WhatsApp उठा रहा पूरा फायदा
दरअसल Apple अपने यूजर्स को मैसेजिंग, कॉल, ईमेल और वेब ब्राउज़िंग सहित कई कामों के लिए डिफॉल्ट ऐप सेट करने की सुविधा देता है। iOS 18.2 से iPhone यूजर्स को अब iMessage और फोन ऐप जैसे एप्पल के बिल्ट-इन ऐप का इस्तेमाल करने के लिए बाध्य नहीं किया जाता है। इसके बजाय आप अपनी पसंद का ऐप चुन सकते हैं और WhatsApp इसका पूरा फायदा उठा रहा है।

डायरेक्ट ओपन होगा WhatsApp
एक बार जब आप WhatsApp को अपना डिफॉल्ट कॉलिंग और टेक्स्टिंग ऐप के रूप में सेट कर लेते हैं तो अपने कॉन्टैक्ट या किसी अन्य ऐप में फोन नंबर पर टैप करने से एप्पल के फोन या मैसेज ऐप के बजाय WhatsApp अपने आप ओपन हो जाएगा।

इन यूजर्स के लिए बेस्ट है फीचर
आप बिना किसी एक्स्ट्रा स्टेप के सीधे WhatsApp से कॉल कर सकते हैं और मैसेज भेज सकते हैं। यह उन लोगों के लिए एकदम बेस्ट है जो ज्यादातर बातचीत के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह सब कुछ अब एक ही जगह पर ऑफर कर रहा है।

इस फीचर से कैसे होगा आपको फायदा?
टाइम बचेगा: किसी को कॉल करने या मैसेज भेजने के लिए अब अलग-अलग ऐप के बीच स्विच करने की जरूरत नहीं है।

चैट को रखेगा सेफ: WhatsApp एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑफर करता है, जिसका मतलब है कि आपके कॉल और मैसेज प्राइवेट रहते हैं।

फ्री में इंटरनेशनल कॉल: रेगुलर फोन कॉल की जगह WhatsApp इंटरनेट का इस्तेमाल करता है, इसलिए आप बिना किसी एक्स्ट्रा पैसे दिए दुनिया भर में किसी को भी कॉल कर सकते हैं।

मल्टीमीडिया भेजना आसान: ऐप से बाहर निकले बिना आप फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते हैं जो इसे और भी खास बना देता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com