iPhone यूजर्स के लिए Apple ने जारी किया बड़ा अपडेट

iOS 18.3.2 Update Apple ने आईफोन यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट रोल आउट किया है। इस अपडेट को कई सारे बग फिक्स सिक्योरिटी अपडेट और इम्प्रूवमेंट्स के साथ रिलीज किया गया है। एपल ने यूजर्स को इस अपडेट को जल्द इंस्टॉल करने के लिए कहा है। कंपनी का कहना है कि यह उन यूजर्स के लिए जरूरी है जो iOS 17.2 से पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Apple ने आईफोन यूजर्स के लिए पिछले हफ्ते iOS 18.3.2 अपडेट रिलीज किया था। यह अपडेट यूजर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है। कंपनी ने इस अपडेट के साथ कई बड़े सिक्योरिटी इश्यू सॉल्व किए हैं। लेटेस्ट iOS 18.3.2 अपडेट वर्जन को एपल यूजर्स की सेफ्टी को फोकस में रखते हुए जारी किया है।

Apple ने इसे रोल आउट करते हुए यह साफ किया है कि नया अपडेट बिना किसी फैंसी फीचर्स या एआई टूल के साथ रिलीज किया है। लेकिन, यह आईफोन यूजर्स की सिक्योरिटी के काफी जरूरी है।

iOS 18.3.2 Update: क्यों है जरूरी?
नया iOS 18.3.2 update को iPhone XS और उसके बाद लॉन्च हुए सभी आईफोन मॉडल के लिए रिलीज किया गया है। इस अपडेट को रिलीज करते हुए कंपनी ने कहा है कि यह अपडेट यूजर्स को कई जरूरी बग फिक्स, सिक्योरिटी अपडेट और दूसरे इम्प्रूवमेंट्स के साथ रिलीज किया गया है।

आमतौर पर कंपनी अपने आईओएस अपडेट को लेकर ज्यादा डिटेल शेयर नहीं करती है। लेकिन, इस बार कंपनी ने कई बग्स को फिक्स करने के लिए अपडेट रोल आउट किया है, जिसे लेकर उसके रिलीज के साथ डिटेल में जानकारी दी है। एपल ने सिक्योरिटी सपोर्ट पेज में इस अपडेट को लेकर जानकारी दी है कि यह सॉफ्टवेयर अपडेट उन यूजर्स के लिए जरूरी है, जो iOS 17.2 से पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

क्या था खतरा?
एपल ने बताया कि अगर कोई यूजर खास तरह से तैयार की गई (malicious) वेबसाइट खोलता, तो यह वेबपेज iPhone की Web Content Sandbox से यूजर्स की पर्सनल डिटेल चुरा सकता है। इसका मतलब है कि आपका फोन साइबर अटैक का शिकार हो सकता था। इस खतरे को पूरी तरह खत्म करने के लिए एपल ने आईफोन यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है।

iOS 18.4 जल्द होगा रोल आउट
Apple को लेकर खबर है कि कंपनी जल्द ही iOS 18.4 वर्जन को रोल आउट कर सकती है। संभव है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इसे रोल आउट किया जा सकता है। कंपनी iOS 18.4 beta 3 अपडेट को कुछ दिन पहले ही रोल आउट कर चुकी है। इससे अपकमिंग अपडेट के साथ मिलने वाले फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी मिलती है।

इसके साथ ही कंपनी नए ओएस पर भी जोर-शोर से काम कर रही है। खबरों की माने तो इस बार एपल के सभी डिवाइसेज के ऑपरेटिंग सिस्टम का इंटरफेस एक जैसा हो जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com