IPHONE का पासवर्ड चुटकियों में होगा अनलॉक, बेस्ट तरीका ये है जानिए…

काफी मुश्किल भरा स्मार्टफोन का पासवर्ड भूल जाना साबित होता है. जब आप iPhone का पासकोड भूल जाएं तब सबसे ज्यादा परेशानी होती है.हालांकि, ऐसा नहीं है कि पासकोड भूल जाने के चलते आपका फोन अनलॉक नहीं हो पाएगा।  यहां हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दे रहे हैं जिससे आप यह समझ पाएंगे कि लॉक्ड iPhone को कैसे अनलॉक किया जाएगा. लेकिन ध्यान रहे कि इस प्रोसेस के बाद आपके फोन में मौजूद डाटा डिलीट हो जाएगा.  डाटा को रिकवर किया जा सकेगा अगर आपने बैकअप लिया है

iPhone को इस तरह करें अनलॉक:आपके Mac/Windows PC में  सबसे पहले अगर iTunes नहीं है तो उसे डाउनलोड कर लें.इसके बाद अपने iPhone को PC से कनेक्ट कर iTunes ओपन करें. इसके बाद आपको अपने iPhone को फोर्स रिस्टार्ट करना पड़ेगा. फोर्स रिस्टार्ट के लिए अगर आप iPhone X या उससे ऊपर के वर्जन को इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर iPhone 8 या उससे ऊपर का वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसके लिए आपको वॉल्यूम अप बटन को प्रेस कर तुरंत छोड़ना होगा. फिर वॉल्यूम डाउन बटन को प्रेस कर तुरंत छोड़ना होगा. साइड बटन को इसके बाद तब तक होल्ड कर रखें जब आपको रिकवरी मोड स्क्रीन न दिखाई दे. साइड बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को iPhone 7 या iPhone 7 Plus के लिए होल्ड करें. तब तक होल्ड करें जब तक रिकवरी मोड स्क्रीन न दिखाई दे।अगर आपके पास iPhone 6s या कोई पुराना फोन है तो होम और टॉप साइड बटन को प्रेस कर होल्ड करें. जब तक रिकवरी मोड स्क्रीन न आ जाए।iPhone XR, iPhone XS और iPhone XS Max को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. कई यूजर्स इन्हें खरीदना भी चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं तो आप इन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं. इसके बाद आपको Restore or Update का विकल्प मिलेगा.यहां आपको Restore विकल्प को चुनना है. iTunes आपके iPhone के लिए सॉफ्टवेयर डाउनोलड करेगा. इस प्रोसेस में 15 मिनट से ज्यादा लग सकते हैं. प्रोसेस पूरा होने के बाद iPhone रिकवरी मोड से एग्जिट कर देगा.अगर ऐसा होता है तो आपको दोबारा से अपना iPhone, PC के साथ कनेक्ट कर फोर्स रिस्टार्ट करना होगा. आपका फोन अनलॉक ऐसा करने के बाद हो जायेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com