माइक्रोमैक्स ने iOne स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी है. इस कीमत में माइक्रोमैक्स के iOne स्मार्टफोन का मुकाबला एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स Realme C2 और Xiaomi Redmi 6A से रहेगा. खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन में इस कीमत में iPhone X की तरह नॉच डिस्प्ले दिया गया है. इच्छुक ग्राहक माइक्रोमैक्स iOne को खरीद सकते हैं, इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal