आज राजकुमार राव का जन्मदिन है। अपने टैलेंट और अपनी एक ख़ास अभिनय शैली से बड़ी ही तेज़ी से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इस साल राजकुमार राव अपना 35 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके लिए दोहरी ख़ुशी की बात है कि आज ही उनकी एक फ़िल्म ‘स्त्री’ भी रिलीज़ हुई है।
बहरहाल, ‘लव सेक्स और धोखा’ से अपने अभिनय सफ़र की शुरुआत करने वाले राजकुमार राव इन दिनों एक साथ कई फ़िल्मों में नज़र आ रहे हैं। गौरतलब है कि साल 2013 राजकुमार की लाइफ़ में एक खूबसूरत मोड़ लेकर आया जब उसी साल उन्हें ‘काय पो छे’ के लिए न सिर्फ़ सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार के लिए फ़िल्मफेयर पुरस्कार मिला बल्कि ‘शाहिद’ के लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवार्ड भी जीता। यहां से उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। हाल के वर्षों में ‘ट्रैप्ड’, ‘बहन होगी तेरी’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘मेरी शादी में ज़रूर आना’, ‘फन्ने ख़ान’ और उससे पहले ‘न्यूटन’ जैसी फ़िल्मों के लिए वो छाए रहे। आज राजकुमार राव की अपनी एक फैन फॉलोविंग है और तमाम दिग्गज सितारों के बीच वो भी उम्मीद का दीया बनकर टिमटिमा रहे हैं!
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal