International Women's Day: विराट ने विश करते हुए कहा-पुरुषों से बेहतर हैं महिलाएं, देखें VIDEO

International Women’s Day: विराट ने विश करते हुए कहा-पुरुषों से बेहतर हैं महिलाएं, देखें VIDEO

आज अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस है. ये दिन पूरी दुनिया में मनाया जाता है. लोग, महिलाओं को विश करते हैं. ऐसे में भला विराट कोहली कैसे पीछे रह जाते…  International Women's Day: विराट ने विश करते हुए कहा-पुरुषों से बेहतर हैं महिलाएं, देखें VIDEO

उन्‍होंने ट्विटर पर महिलाओं के लिए जो संदेश पोस्‍ट किया है, उसे सुनकर कोई भी खुश हो जाए. जबसे विराट का ये मैसेज आया है, लोग इस वीडियो को खूब सुन रहे हैं.

विराट ने ट्विटर पर लिखा, Tag the extraordinary woman in your life who is #BetterThanEqual @Staywrogn @AnushkaSharma ♥️. विराट ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्‍होंने बताया है कि किस तरह महिलाएं #BetterThanEqual हैं.

उन्‍होंने कहा कि महिलाएं पुरुषों के बराबर ही नहीं बल्कि उनसे बेहतर हैं. विराट एक टीशर्ट पहने दिख रहे हैं जिस पर Stay Strong लिखा है.

गौरतलब है कि ये कोई पहली बार नहीं है जब विराट ने अनुष्‍का की सोशल मीडिया पर खुलकर तारीफ की है. कुछ साल पहले जब विराट की परफामेंस को अनुष्‍का से जोड़कर देखा जाने लगा था, तब भी विराट ने खुलकर अनुष्‍का को सपोर्ट किया था

देखे विडियो:-

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com