Instagram Update: अब इसमें भी मिलेगा व्हाट्सएप वाला यह फीचर

यदि आप भी इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। Instagram में भी अब WhatsApp वाला एक खास फीचर आ रहा है। इसकी जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग और इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने अपने चैनल पर दी है।

पोस्ट में कहा गया है कि Instagram के डायरेक्ट मैसेज (डीएम) में अब रीड रिसिप्ट्स का ऑप्शन मिलेगा। यह कंपनी की यूजर्स प्राइवेसी का एक हिस्सा होगा। इसे यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक ऑन या ऑफ कर सकेंगे। 

Instagram का नया फीचर व्हाट्सएप जैसा ही होगा। इसे ऑन करने के बाद मैसेज पढ़े जाने की जानकारी भेजने वाले को नहीं होगी। साथ ही मैसेज कब पढ़ा गया, इसकी भी जानकारी मिलेगी। नए फीचर को लेकर एडम ने कहा है कि अब यूजर्स के पास इसकी जानकारी होगी कि उनके मैसेज को किसी ने कब पढ़ा। यूजर्स चाहें तो इसे बंद भी कर सकेंगे। नया फीचर अभी टेस्टिंग मोड में है। जल्द ही इसे जारी किया जाएगा।

क्या है रीड रिसिप्ट?
जब आप किसी को कोई मैसेज भेजते हैं तो आपको पता चल जाता है कि सामने वाले ने आपके मैसेज को देखा है या नहीं। यह फीचर चुपके से मैसेज देखने की भी सुविधा देता है। यह पूरी तरह से यूजर पर निर्भर करता है वह क्या चुनता है। WhatsApp में यह फीचर डबल ब्लू टिक के साथ मिलता है। लोग इसे अपनी सुविधानुसार ऑन या ऑफ रखते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com