पूरी दुनिया में इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर हुआ डाउन, परेशानी में पड़े यूजर्स

पूरी दुनिया में इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर हुआ डाउन, परेशानी में पड़े यूजर्स

नई दिल्ली. पूरी दुनिया में फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन हो गई है. ऐसे में यूजर्स इन दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं. ये दोनों ही सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के हैं. बात दें कि इन दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म को यूज करने वाले यूजर्स के सामने कई परेशानियां आ रही हैं. यूजर्स के अनुसार, फेसबुक मैसेंजर पर सर्वर से जुड़ने में असमर्थ होने का संदेश आ रहा है. वहीं, इंस्टाग्राम यूजर्स के संदेश लोड नहीं हो रहे हैं.

यूरोप, जापान के बाद भारत में सर्विस हुई डाउन

फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम यूजर्स की मानें तो सबसे पहले इनकी सर्विस यूरोप में डाउन हुई. इसके बाद जापान में भी दोनों सोशल मीडिया यूजर्स ने सर्विस डाउन होने की शिकायत की. ठीक इसके बाद भारत में भी यूजर्स को फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम यूज करने में परेशानी सामने आने लगी.

फेसबुक ने अभी तक नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन होने पर अभी तक फेसबुक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि इंस्टाग्राम भी फेसबुक के स्वामित्व वाली ही कंपनी है. वहीं, ट्विटर पर यूजर्स फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन होने की लगातार शिकायत कर रहे हैं

अलग-अलग देश के यूजर्स सोशल मीडिया पर बता रहे हैं परेशानी

फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन होने के बाद से ही पूरी दुनिया में इनके यूजर्स ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूजर्स ने तो ट्विटर पर मैसेंजर और इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन होने का स्क्रीन शॉट शेयर कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com