Instagram ने अपनी स्टोरीज फीचर के लिए नया अपडेट जारी किया है। नए फीचर को कंपनी ने Type mode नाम दिया है। इस फीचर के आने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स भी व्हाट्सऐप यूजर्स की तरह स्टोरीज में टेक्स्ट टाइप कर सकेंगे। इंस्टाग्राम वाले फीचर की खास बात यह है कि टाइप के साथ आप फोटो भी यूज कर सकेंगे। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओेएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।इंस्टाग्राम ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग के जरिए दी है। कंपनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है। ब्लॉग में कंपनी ने लिखा, ‘आज हम स्टोरीज के लिए Type मोड पेश कर रहे हैं। अपने विचारों को नए और रचनात्मक तरीके से दुनिया के सामने रखने में यह आपकी मदद करेगा। इसमें आपको कई सारे स्टाइल्स और बैकग्राउंड कलर भी मिलेंगे जिससे आप अपने विचारों को सजा सकेंगे।’
बता दें कि Facebook के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने इससे पहले सुपरजूम, लास्ट सीन जैसे हाल ही में कई सारे फीचर लॉन्च किए हैं। वहीं अभी हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि इंस्टाग्राम में वीडियो कॉलिंग का फीचर जल्द ही आ सकता है।