INDvSA: कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद पिच को लेकर किया बड़ा खुलासा

INDvSA: कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद पिच को लेकर किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली के नाबाद 160 रनों के बेहतरीन पारी की बदौलत टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 124 रन से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही टीम इंडिया जीत की हैट्रिक के साथ-साथ 6 वन-डे मैचों की सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है। बता दें कि यह पहली बार है कि टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षिय सीरीज 3-0 से जीती है। बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में एक वन-डे सीरीज में दो बार (1992-93 और 2010-11) दो-दो मैच जीतने में कामयाब रहा है।   INDvSA: कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद पिच को लेकर किया बड़ा खुलासाकेपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में बुधवार को खेले गए तीसरे वन-डे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए। टीम इंडिया के 304  रन का पीछा उतरी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 179 रन पर ही ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया मैच जीतने में कामयाब हुई। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने तीसरे वन-डे में 159 गेंदों में 12 चौकौं और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 160 रन की शानदार पारी खेली। 
 
इससे पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआती में ही बड़ा झटका लगा। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शून्य पर रबाडा के शिकार हुए। रबाडा ने विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। रोहित का लगातार खराब फॉर्म जारी है। इससे पहले वो दोनों वन-डे में फ्लॉप रहे थे। पहले वन-डे में 15, दूसरे में 20 और तीसरे में शून्य पर आउट हो गए थे। 

इसके बाद शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली ने दोनों मिलकर टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेली। धवन ने 12 चौकों की मदद से 72 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही शिखर ने अपने वन-डे करियर का 25वां अर्धशतक पूरा किया। पांड्या (14), धोनी (10), और भुवनेशवर कुमार ने 16 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली और भुनवेश्वर कुमार के बीच ने 7वें विकेट लिए 44 रन की साझेदारी हुई। 
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जेपी डुमिनी ने 2 विकेट और रबाडा, एनडिगी,मॉरिस, इमरान और एन्डिल फेह्लुक्वायो को 1-1 विकेट मिले। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जेपी डुमिनी (51), डेविड मिलर (25) और कप्तान मार्करम ने 32 रन की पारी खेली। टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल ने 4-4 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिला।

आइये जानते हैं कि जीत के बाद किसने क्या कहाः-

विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को नाबाद 160 रन की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाज कप्तान कोहली ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि शुरुआत अच्छा नहीं हुआ, लेकिन यह हम सब के लिए अपने आप को साबित करने का एक अच्छा मौका था। मेरे हिसाब से हरेक गेम में आपको दिमागी तौर पर तैयार रहना पड़ता है। मैच के शुरुआत में पिच पर अच्छा पेस और बाउंस था। 30 ओवर के बाद एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिला। हमने अपने टारगेट को 320-330 के बीच रखा था लेकिन बाद में हमने अपने लक्ष्य को घटाकर 280-290 कर दिया। धवन ने शानदार पारी खेली। हमारे और धवन के बीच 140 रन की साझेदारी हुई। एमएस धोनी भी कुछ रन बटोरे साथ ही भुवी और हमारे बीच भी एक अच्छी साझेदारी हुई जिसके बदौलत हम 303 रन बना पाए। मैं जब 95 रन के स्कोर पर था तो थोड़ा स्ट्रगल जरूर कर रहा था, लेकिन जल्द ही हम शतक बनाने में कामयाब रहे। हम चौथे मैच के लिए फुल विश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगे।’

ऐडन मार्करम
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा, ‘इस हार से हम और हमारी टीम अपने आप से निराश हैं। हमने महसूस किया कि 304 रन का लक्ष्य हम आसानी से हासिल कर सकते हैं। दुर्भाग्यवश हम इसे हासिल करने में नाकाम रहे। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उस हद तक नहीं पहुंच पाए। हमारे स्पिनरों ने अपनी कलाई का प्रदर्शन करते हुए विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए। इससे उनकी गुणवत्ता जाहिर होता है। यह सब आत्मविश्वास की बात है, जो टीम इंडिया में दिख रहा था। मैं इसे काफी पसन्द करूंगा।  मुझे लगता है कि वह इसी तरफ अपने आप को आगे ले चलेंगे।’ 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com