INDvSA: विराट कोहली के आक्रामक रवैये से नाराज हुआ ICC, ठोका भारी जुर्माना

INDvSA: विराट कोहली के आक्रामक रवैये से नाराज हुआ ICC, ठोका भारी जुर्माना

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। यही नहीं, कोहली के खाते में एक डीमेरिट पॉइंट भी जुड़ गया है। कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।INDvSA: विराट कोहली के आक्रामक रवैये से नाराज हुआ ICC, ठोका भारी जुर्मानाकोहली को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के समर्थन करने वाले आईसीसी की आचार संहिता के आर्टिकल 2.1.1 का दोषी पाया गया, जिसका मतलब, ‘ऐसी हरकत करना जो खेल भावना के विपरीत हो।’

दरअसल, विराट कोहली ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्टंप्स घोषित किए जाने के बाद नाराजगी जताई और गुस्से में गेंद मैदान पर जोर से पटकी। सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन प्रोटियाज की दूसरी पारी के 25वें ओवर में विराट कोहली ने अंपायरों से गेंद गीली होने की शिकायत की। 

असल में बारिश के चलते स्टेडियम गीला था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंपायर माइकल गॉफ से इसकी शिकायत की। इस दौरान विराट ने मैदान पर बेहद ही आक्रामक अंदाज में गेंद फेंकी, जिसके बाद मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने विराट कोहली को तलब किया। विराट कोहली ने अपनी गलती मान ली और उनकी मैच फीस कट गई।

कोहली जानते थे कि अभी पिच पर बारिश हुई है और मौसम में नमी का फायदा उनके तेज गेंदबाजों को मिलेगा, लेकिन अंपायरों ने उनकी इस रणनीति को अमल में आने से पहले ही मैच को रोक दिया। 

बता दें कि इस मैच में कोहली ने अपनी पारी में 153 रन की पारी खेली और टेस्ट करियर का 21वां शतक जड़ा। हालांकि वो द. अफ्रीका की 335 रन की ट्रेल को नहीं उतार पाए और पूरी टीम 307 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक प्रोटियाज ने 118 रन की बढ़ हासिल की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com