टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ कहे जाने वाले रोहित शर्मा और ‘गब्बर’ शिखर धवन ओपनर की भूमिका में नजर आएंगे। इन दोनों बल्लेबाजों ने पिछले मुकाबले में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। धवन ने 39 गेंदों में 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। वहीं, रोहित शर्मा ने 9 गेंदों में 21 रन बनाए थे।
मिडिल ऑर्डर की भूमिका में पिछले मैचों की तरह कप्तान विराट कोहली और सुरेश रैना नजर आ सकते है। हालांकि, एक साल बाद टीम में शामिल हुए रैना ने पिछले मैचों में शानदार शुरुआत की थी। वह आते 2 चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली ने 20 गेंदों में 26 रन की शानदारी पारी खेली थी।, जबकि मनीष पांडे ने 29 रन बनाकर टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी।
हेन्द्र सिंह धोनी ने अपने बल्लेबाजी से पिछले मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन वह पहले टी-20 मुकाबले में अपने एक रिकॉर्ड अपने नाम जरूर दर्ज कर लिया। वह टी-20 में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले वीकेटकीपर बन गए हैं। उनके नाम टी-20 में सबसे ज्यादा 134 कैच हो चुके हैं। धोनी के बाद यह सबसे ज्यादा कैच लेने रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा (133 कैच) और टीम इंडिया के ही के दिनेश कार्तिक (123 कैच) के नाम है। वहीं, ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पांड्या नजर आएंगे।
पहले टी-20 मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का खएलना तय माना जा रहा है। पिछले मैचों में उन्होंने अपने गेंदबाजी का शानदार अनुभव दिखाया था। वह 24 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इसके अलावा लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल और जसप्रीत बुमराह का खेलना भी लगभग तय है, जबकि जयदेव उनादकट की जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है। क्योंकि वह पिछले मैचों में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे।
टीम इंडिया: रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह ।