Indigo दे रहा हवाई सफर करने मौका, करना होगा सिर्फ ये काम…

ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को यात्रा की तारीख से 15 दिन पहले टिकट बुक कराना होगा। साथ ही ग्राहकों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि यात्रा की तारीख 15 अप्रैल 2019 के बाद न हो। एयरलाइन ने कहा है कि इस ऑफर को किसी दूसरे ऑफर से नहीं जोड़ा जाएगा। एयरलाइन कंपनी इंडिगो 899 और 3,199 रुपये में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान टिकट पेश कर रही है। कंपनी ने बुधवार को ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी। इस ऑफर के तहत ग्राहक 25 नवंबर 2018 तक टिकट बुक करा सकते हैं। बुक किए गए टिकट पर यात्रा की तारीख 6 दिसंबर 2018 से 15 अप्रैल 2019 तक मान्य है

इंडिगो का ऑफर केवल एयरलाइन के नेटवर्क में नॉन-स्टॉप उड़ानों पर मान्य है। इस ऑफर में एयरपोर्ट चार्ज और सरकारी करों पर छूट लागू नहीं होगी। इसके अलावा छूट ग्रुप बुकिंग पर भी मान्य नहीं है।

पिछले हफ्ते, इंडिगो ने 2500 रुपये में इलाहाबाद और बेंगलुरु के बीच नॉन-स्टॉप फ्लाइट सेवा शुरू की थी। इस नई कनेक्टिविटी के साथ इलाहाबाद-बेंगलुरु इंडिगो के नेटवर्क में 60वां डेस्टिनेशन बन गया।

मारुति सुजुकी की नई Ertiga आज लॉन्च हो रही, जानें क्या कुछ खास…

दूसरी ओर एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने भी 1000 रुपये की शुरुआती कीमत में फ्लाइट टिकट का ऑफर पेश किया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार, घरेलू एयरलाइंस ने कैलेंडर वर्ष 2018 के पहले नौ महीनों में 1,027.93 लाख यात्रियों को यात्रा कराई है जो पिछले साल इस अवधि में 849.94 थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com