IndiGo ने 650 से ज्यादा साप्ताहिक उड़ानें बहाल की, UP के लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर परिचालन प्रारंभ

निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने बुधवार को कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए वहां से हफ्ते में 650 से अधिक उड़ानें बहाल कर दी हैं। कंपनी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के चार शहरों- लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर- से उड़ानों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इंडिगो ने कहा, एयरलाइन कंपनी ने लखनऊ से हवाई यात्रा की भारी मांग देखी जो देश के 13 स्थलों से सीधे जुड़ा हुआ है। इसमें इंदौर और रायपुर शामिल हैं जहां के लिए हाल में सीधी उड़ानें शुरू हुई हैं।’

अक्टूबर में घटी घरेलू विमान यात्रियों की संख्या

घरेलू विमान यात्रियों की संख्या अक्टूबर में एक साल पहले की तुलना में 57.21 प्रतिशत घटकर 52.71 लाख रह गई है। कोरोना वायरस महामारी के बीच एयरलाइंस अपनी क्षमता से काफी कम पर परिचालन कर रही हैं, जिससे विमान यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है। अक्टूबर, 2019 में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 1.23 करोड़ रही थी। हालांकि, पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएलएफ) यानी कुल क्षमता पर बुकिंग में लॉकडाउन हटने के बाद मांग बढ़ने से अक्टूबर में कुछ सुधार हुआ है। डीजीसीए ने कहा है कि त्योहारी सीजन की वजह से भी पीएलएफ में सुधार आया है। 

नौ घरेलू एयरलाइंस का औसत पीएलएफ अक्टूबर में 59.2 रहा। स्टार एयर का पीएलएफ सबसे अच्छा 71.6 प्रतिशत रहा। सार्वजनिक क्षेत्र की हेलिकॉप्टर कंपनी पवन हंस का पीएलएफ सबसे कम यानी 21.9 प्रतिशत रहा। अक्टूबर में सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने 4.94 लाख यात्रियों को यात्रा कराई। 

बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के यात्रियों की संख्या 29.7 लाख रही। स्पाइसजेट के यात्रियों की संख्या 7.04 लाख और गोएयर की 3.95 लाख रही। डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार एयरएशिया ने अक्टूबर में 3.74 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। वहीं विस्तार के यात्रियों की संख्या 3.39 लाख रही। जहां तक उड़ानों के समय पर परिचालन का सवाल है, तो इस मामले में एयरएशिया सबसे आगे रही। चार प्रमुख महानगरों…दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु से उसकी 98 प्रतिशत उड़ानों की आवाजाही समय पर हुई। इन हवाईअड्डों पर समय के मामले में एयर इंडिया का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। एयर इंडिया की उड़ानों का समय पर रवाना होने और आगमन का प्रतिशत 90.7 रहा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com