कोरोना वायरस के चलते दर्शक इस बार सिनेमाघर तो नहीं जा सकते, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि उनके पास कुछ नए विकल्प नहीं हैं.
इस स्वतंत्रता दिवस कौन-कौन सी नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं हम आपको बताने जा रहे हैं.
कोरोना वायरस के चलते फिलहाल देशभर में सिनेमाघर बंद हैं और त्योहारों के मौकों पर बॉलीवुड में फिल्में रिलीज करने का खास चलन रहा है. दर्शक इस बार सिनेमाघर तो नहीं जा सकते, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि उनके पास कुछ नए विकल्प नहीं हैं. इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. इस स्वतंत्रता दिवस कौन-कौन सी नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं हम आपको बताने जा रहे हैं.

Gunjan Saxena: जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘गुंजन सक्सेना- कारगिल गर्ल’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म देशभक्ति और महिला सशक्तिकरण दोनों ही भावनाओं को एक साथ लेकर चलती है. ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ भारतीय वायु सेना की लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन से प्रेरित है, और जाह्न्वी ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है. सक्सेना ने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में प्रवेश किया था. शरण शर्मा द्वारा निर्देशित इस प्रोजेक्ट के कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार, मानव विज और आयशा रजा भी हैं.
खुदा हाफिज: विद्युत जामवाल, अनू कपूर की ये फिल्म 14 अगस्त को Disney+ Hotstar पर धमाके के लिए तैयार है. इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है, जिसकी वजह से उम्मीद की जा रही है कि पूरी फिल्म भी लोगों को पसंद आएगी. इस फिल्म को फारुक कबीर ने डायरेक्ट किया है. निर्देशक फारुक कबीर का कहना है कि रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘खुदा हाफिज’ के साथ अभिनेता विद्युत जामवाल एक नए अवतार में नजर आएंगे. इस फिल्म के साथ विद्युत पहली बार रोमांस-एक्शन शैली में नजर आएंगे.
अभय 2 : कुणाल खेमू, चंकी पांडे, राम कपूर जैसे कलाकारों से सजी वेब सीरीज ‘अभय 2’, Zee5 पर 14 अगस्त के दिन आने वाली है. इस सीरीज को केन घोष ने डायरेक्ट किया है. ये वेब सीरीज एक क्राइम थ्रिलर है. इससे पहले अभय की पहली सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. अब इस सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज होने को है. ये सीरीज एक कॉप थ्रिलर ड्रामा है.
डेंजरस: मशहूर जोड़ी बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर फिर से पर्दे पर साथ दिखने के लिए तैयार हैं. ये दोनों थ्रिलर फिल्म ‘डेंजरस’ में साथ नजर आएंगे, जिसमें सुयश राय, नताशा सूरी, सोनाली राउत और नितिन अरोड़ा जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म विक्रम भट्ट द्वारा लिखी गई है और भूषण पटेल द्वारा निर्देशित है. फिल्म ‘डेंजरस’ 14 अगस्त को MX Player पर आने वाली है. इस फिल्म को भूषण पटेल ने डायरेक्ट किया है.
द हिडन स्ट्राइक : साल 2016 में हुए उरी आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर कई फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं. अब शेमारू मी पर फिल्म द हिडन स्ट्राइक रिलीज होने जा रही है. इसमें एक बार भारतीय सेना के साहस और पराक्रम देखने को मिलेगा. फिल्म में दीप राज राना , संजय सिंह, लखा लखविंदर जैसे कई कलाकार हैं. इसका निर्देशन सौजाद इकबाल खान ने किया है. ये भी आज ही रिलीज हो रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal