वेस्टइंडीज की मौजूदा टीम के पास भले ही भारत में ज्यादा खेलने का अनुभव नहीं हो लेकिन कप्तान जेसन होल्डर का मानना है कि उनकी टीम इंग्लैंड के बाद अब भारत जैसी शीर्ष टीम को भी चुनौती दे सकती है। पिछले साल लीड्स में इंग्लैंड पर यादगार जीत दर्ज करने वाली वेस्टइंडीज टीम ने अपनी धरती पर श्रीलंका से ड्रा खेला और बांग्लादेश को हराया।
वेस्टइंडीज़ की मौजूदा टीम में से पांच ही सदस्य भारत में टेस्ट खेलने का अनुभव रखते हैं। होल्डर ने पहले टेस्ट से पूर्व कहा, ‘यह बड़ी चुनौती है और सभी इसके लिये तैयार हैं। हमने पिछले कुछ साल में शीर्ष टीमों को हराया है। हम अच्छा क्रिकेट खेलने पर फोकस करेंगे और निजी द्वंद्व में नहीं उलझेंगे।’
कैरेबियाई टीम बड़ौदा में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलने से पहले दुबई में एक हफ्ता अभ्यास करके आई है।
होल्डर ने कहा, ‘मैने खिलाड़ियों से संयम के साथ खेलने को कहा है। अपना आपा नहीं खोना है और रणनीति पर अमल करना है।’
वेस्टइंडीज की ताकत उसकी तेज गेंदबाजी है हालांकि टीम को केमार रोच की कमी खलेगी जो अपनी नानी की मौत के कारण स्वदेश लौट गए हैं। होल्डर ने कहा, ‘मैं जब यहां आया तो पिच ढकी हुई थी लेकिन इस पर घास है। गुजरात में अभ्यास की बेहतरीन सुविधाएं हैं लेकिन क्रिकेट में मैच के दिन रणनीति पर अमल करके अच्छा प्रदर्शन करना अहम है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal